LURN Registration Online Apply Kaise Kare : जाने रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण जानकारी

LURN Registration Online Apply Kaise Kare अगर आप लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो जितने भी छात्र,छात्राएं हैं उनको LURN Registration अप्लाई करना है क्या सभी को LURN Registration करना अनिवार्य है तो जितने भी छात्र,छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय से किसी भी क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

LURN Registration Online Apply लखनऊ विश्वविद्यालय आवेदन संख्या प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन समझना होगा LURN Registration प्राप्त करने के लिए आपको प्रत्येक चरण के बारे में जानना और समझना होगा जहां पर जो जानकारी आपको आवेदन पत्र में मांगी जाए उसको सटीक और अपने शैक्षिक मार्कशीट या सर्टिफिकेट के अनुसार जानकारी को भरना है तो चलिए कैसे आवेदन करेंगे इसका आसान तरीका बताने की कोशिश करेंगे।

LURN registration क्या है? What is LURN registration?

यह रजिस्ट्रेशन लखनऊ विश्वविद्यालय LURN Registration एक विशिष्ट पहचानकर्ता के लिए बनाया जाता है जो लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को जरूरी है और इसमें आपकी एकेडमी रिकॉर्ड बनाए रखने और उसमें कितनी आप शिक्षा प्राप्त किया सारी जानकारी आपको विश्वविद्यालय सेवाओं तक पहुंचाने और विभिन्न विद्यालयों प्लेटफार्म पर छात्र की पहचान करने के लिए आवश्यक है।

LURN Registration के माध्यम से ही छात्र का व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी मालूम हो जाता है जिनको आगे किस प्रकार की शिक्षा मिलती है या मिल रही है तो लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या संख्या को प्राप्त करेंगे तो जितने भी छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय में किसी भी क्लास में पहले वर्ष में प्रवेश लिया है उन सभी छात्राओं के लिए LURN Registration बनवाना है इसलिए आप लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत बने रहें।

LURN Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज़

LURN Registration Online Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज को आपके पास होना चाहिए ?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पते से संबंधित प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • वेध Email ID
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • पिछले वर्ष की डिग्री प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

LURN Registration आवेदन के पात्रता

  • Registration करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में रेगुलर एवम लखनऊ विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में पढ़ रहे वही आवेदन कर पाएंगे।
  • अगर आप दूसरे विश्वविद्यालय के बोर्ड में पंजीकृत है तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।

How to apply Lucknow University new account

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में नया अकाउंट बनाने के लिए New रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद नाम, जन्मतिथि और संपर्क जानकारी सहित अपना व्यक्तिगत विवरण भरे।
  • अपना खाता सत्यापित करने के लिए क्लिक करें।
  • अपना विवरण सबमिट करने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से एक सत्यापन लिंक जाएगा उसे लिंक को सत्यापित करने के लिए लिंक पर क्लिक करें फिर आपको पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा अपना पासवर्ड वहां पर बना लेना है इसके बाद आपका नया अकाउंट यहां पर बन जाएगा।

LURN Registration करने की प्रक्रिया

LURN Registration Online Apply लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर से आप बना सकते हैं बनाने के लिए सभी चरणों को पूरा करना है आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करें ?

  • सबसे पहले आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है
  • फिर आपको LURN Registration पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा आपको जितनी मांगी गई इस फॉर्म में जानकारी को कंप्लीट भरना है।
  • Application for LURN के नाम से पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको Student’s Details के स्टेप First Name Middle Name और Last Name फिर Email ID व मोबाइल नंबर भरे।
  • Father’s Details के स्टेप में First Name Middle Name और Last Name डालें।
  • Mother’s Details के  स्टेप में First Name Middle Name और Last Name डालें।
  • Personal Details में Gender के बाक्स में Male,Female,या Trensgender चुनाव करें
  • Domicile दो आप्शन UP के रहने वाले UP सलेक्ट करे दुसरे राज्य के आवेदनकर्ता Others सलेक्ट करे
  • Coste में अपनी जाति सलेक्ट करे
  • Nationnality में भारतीय सलेक्ट और Religion में धर्म सलेक्ट करे
  • Blood group अपना ब्लड जानते हो तो सलेक्ट करें नहीं तो छोड़ दे ID proof में अपना आधार कार्ड सलेक्ट कर ले
  • ID proof में अपना आधार का नंबर डालें इसके बाद आधार नंबर या आधार इनरोलमेंट नंबर तो आप आधार नंबर या एनरोलमेंट सलेक्ट करें
  • Address for Correspondence मैं अपना कंपलीट एड्रेस डालें
  • इसके बाद permanent address or Correspondence address के बॉक्स पर क्लिक कर दें तो जो एड्रेस भरा होगा वही एड्रेस परमानेंट एड्रेस में आ जाएगा
  • नीचे देखेंगे सत्यापन के लिए एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा चेक बॉक्स करें कैप्चा कोड कैप्चा वाले बॉक्स में डालें नीचे Save का बटन दिखाई पड़ रहा है उस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी डाल करके वेरीफाई पर क्लिक करें आपके सामने You are application has been successful का मैसेज मिल जाएगा इसके बाद ok पर क्लिक कर देना है।
  • Registration fees payment करने के लिए ₹100 आपको पेमेंट करना है नीचे देखेंगे Proceed for Payment पर क्लिक कर देना
  • पेमेंट करने के लिए पेमेंट इनफॉरमेशन पर Credit Card,Debit Card और Netbanking से पेमेंट करें
  • पेमेंट करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो जाएगा
  • इसके बाद आपको प्रिंट आउट लेना है तो डाउनलोड रिस्पेक्ट या एडिट एप्लीकेशन फॉर्म या डाउनलोड एप्लीकेशन पर क्लिक करके अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं

दोस्तों इस प्रकार से छात्र अपना LURN Registration Online Apply कंप्लीट कर सकते हैं अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ लिया है तो बताये गए स्टेप को फॉलो करके LURN Registration लखनऊ विश्वविद्यालय में अप्लाई कर सकते हैं । अगर अभी तक आपने नहीं बनाया है तो आपको अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन बनाना है तो इसलिए आपको बना लेना है आप यूनिवर्सिटी के साइट पर आपका पढाई से सम्बंधित जानकारी होगी इसलिए आप किसी अन्य यूनिवर्सिटी में शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी नहीं देना पड़ता है।

दोस्तों अगर अभी LURN Registration से संबंधित कोई सवाल या या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमसे Contant us या हमारे ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। दोस्तों यह पोस्ट सरकारी या गैर सरकारी विभाग से संबंधित नहीं है यह निजी वेबसाइट के माध्यम से लिखी गई पोस्ट है अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर के जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment