पीएम किसान सम्मान निधि पैसा प्राप्त करने वाले किसानों के लिए सरकार ने Farmer Registry अनिवार्य रूप से बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाना होगा । क्योंकि जो लोग किस फार्मर रजिस्ट्री करवा लेते हैं । तो इस प्रक्रिया के तहत किसानों की भूमि का डेटाबेस को एक साथ ऑनलाइन जोड़ा जाएगा जिसमें कभी भी आप डेटाबेस को देखा जा सकता है ऑनलाइन और उसका पूरा लेखा-जोखा फार्मर रजिस्ट्री में मिलेगा। जो किसान इस चिंता में पड़े हैं कि फार्मर रजिस्ट्री कैसे बनवाएं तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे इस आर्टिकल में अगर आप लास्ट तक पढ़ते हैं।
आप अगर पीएम किसान धारक हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना है क्योंकि यहां पर हम रजिस्ट्री की पूरी ऑनलाइन इनफार्मेशन बताएंगे क्योंकि यह प्रक्रिया काफी सरल और सुलभ बनाई गई है। जिसके माध्यम से किसान अपने नजदीक पंचायत या अन्य क्षेत्र में कैंप के माध्यम से या ऑनलाइन के माध्यम से जन सुविधा केंद्र पर जाकर के ऑनलाइन ही रजिस्ट्री करवा सकते हैं या अपने ब्लॉक स्तर पर जाके विभाग से या प्ले स्टोर से Farmer Registry का ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन कर सकते हैं।
Farmer registry up 2024 : ( किसान कार्ड )
उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य जितने भी राज्य हैं सभी राज्य Farmer Registry बनवाने के लिए सरकारी ऐप व वेबसाइट के माध्यम से किसानों के पास जमीन का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन माध्यम से एक साथ जोड़ा जाएगा जिसमें किसानों के लिए किसी भी प्रकार के लिए सरकारी व अन्य योजनाओं के तहत सीधे उनके खेती से संबंधित लाभ मिल सके जिसके लिए सरकार की तरफ से किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाना है सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम भूमि रिकॉर्ड और फसल का विवरण जैसे विभिन्न स्रोतों से डाटा एकत्रित करता है इसके लिए सुनिश्चित होता है कि लाभ सही लोग तक पहुंच रहा है जिसके लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए सरकार ने कदम उठाया है।
फार्मर रजिस्ट्री क्यों जरूरी है
Farmer Registry पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों के लिए भी अनिवार्य है, क्योंकि अगर फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनी होगी तो किसानों का पैसा रोक दिया जाएगा। इसके लिए सरकार का भी आदेश आ चुका है, कि फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवा ले और भी इससे संबंधित जैसे अगर देखा जाए तो Farmer Registry होने से किसानों की भूमिका विवाद का भी निस्तारण करने में आसानी होगी। एक ही जगह पर किसानों का डाटा बेस डिजिटल रूप से एकत्रित रहता है। इसलिए कृषि विभाग व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त टीम के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री बनवाया जा रहा है जो किसान अभी तक Farmer Registry नहीं बनवाए हैं उनको जल्द से जल्द बनवाना है।
Farmer Registry Documents
- आधार कार्ड
- खेत की सभी खतौनी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Farmer Registry System
Farmer Registry सभी किसानों को बनवाना अनिवार्य है कैसे बनेंगे इसका आर्टिकल में फुल जानकारी मिलेगी कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हमने ऊपर बता दिया है इसके बाद आप अपने पास मोबाइल और सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप वेबसाइट के माध्यम से या मोबाइल के प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके फार्मर रजिस्ट्री आसानी से बना सकेंगे तो नीचे हम बनाने के पूरे तरीके बताएंगे।
Farmer Registry Online Registration Kaise Kare: (Uttar Pradesh Farmer Registry)
फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों को अपना करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें?
- सबसे पहले जिस राज्य से हैं उसे राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है
- दाएं साइट में Log In as (official / farmer) दो ऑप्शन मिलेंगे।
- Farmer पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद नीचे Create New user Account क्लिक करें।
- फिर Aadhaar e-KYC के लिए नीचे आधार कार्ड नंबर डाले ।
- तुरंत आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी जाएगा OTP बॉक्स में डालें ।
- फिर सत्यापन वाला जो बॉक्स उसको टिक करें नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें।
- फिर आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा फिर आपको आधार से आपकी जानकारी आ जाएगी जिसमें नाम,मेल/ फीमेल, जन्मतिथि, आगे पिता का नाम, आपका एड्रेस, राज्य, जिला, विलेज, और पिन कोड भरे।
- नीचे फिर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा मोबाइल नंबर डालें।
- Verify mobile number पेज आएगा ओटीपी मोबाइल पर गया डालेंगे बॉक्स में नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें।
- मोबाइल वेरीफाई सत्यापन हो जाएगा।
- Set password में अपना कोई एक अच्छा पासवर्ड डालें फिर इसके बाद कंफर्म वाले पर पासवर्ड दोबारा डालें नीचे create my account पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल क्रिएट हो जाएगा नीचे Ok पर क्लिक करें
- फिर होम पेज पर आकर के Log in करना है।
- मोबाइल नंबर या यूजरनेम नीचे पासवर्ड फिर कैप्चा डालें Log In पर क्लिक करें।
- फिर आपका आधार कार्ड से डाटा आएगा नीचे मोबाइल नंबर फिर register s Farmer पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने पेज आएगा मोबाइल नंबर चेंज करना चाहेंगे तो कर सकते हैं नहीं तो No पर क्लिक करना है।
- Contact Details मोबाइल नंबर वेरीफाई दिखाई पड़ेगा अपनी ईमेल आईडी डालना चाहेंगे तो वेरीफाई करेंगे।
- नीचे Farmar Details इसमें आपका आधार कार्ड से होगा जो गलत हो उसको यहां पर सही कर लेना है और नाम मैच स्कोर भी शो होगा।
- आपकी फोटो आधार कार्ड से शो होगी।
- Residential details आपका आधार कार्ड से यहां पर पता होगा अगर चेंज करना चाहेंगे नीचे insert Latest resident details क्लिक करके पता डाल सकते हैं।
- Land ownership details सिलेक्ट टाइप में ओनरशिप ओनर सेलेक्ट कर लेना है।
- Occupation Details यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे एग्रीकल्चर लैंड ओनर फार्मर तो आप दोनों पर क्लिक कर सकते या एग्रीकल्चर पर कर ले।
- Lion details दो ऑप्शन मिलेंगे French land details क्लिक करना है। फिर आपके सामने पेज ओपन होगा जिसमें आपको स्टेट का नाम जिला सब डिस्टिक विलेज सेलेक्ट करना है।
- नीचे survey number प्रिंटर सर्वे नंबर पर अपना खेत नंबर(गाटा संख्या) डालना है।
- नीचे आपके पास जितनी भी जमीन होगी खेत नंबर फिर name, naam match score वेरीफाइड यह सारा कुछ आपको दिखाई पड़ेगा।
- फिर Verify all land पर क्लिक करना है जितने भी खेत होंगे वेरीफाई होकर टिक लग जाएगा।