Jhatpat New Connection 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई वर्ष पहले झटपट पोर्टल को लांच किया था इसके माध्यम से घरेलू व आने कनेक्शन किए जाते हैं जिसे आसानी से बीपीएल एपीएल के गरीब परिवारों के लिए यह पोर्टल बहुत सही और अच्छा है जिसके माध्यम से ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं इसमें जो कंडीशन है जो भी डॉक्यूमेंट है उनको अपलोड करके आसानी से घरेलू कनेक्शन या अन्य कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं
Jhatpat New Connection लेने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए जो यूपी के रहने वाले जितने भी कहीं पर भी कनेक्शन लेना चाहते हैं वह झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है और जो भी डॉक्यूमेंट उसमें लगाएंगे उनको अपने नजदीकी पावर हाउस पर जाकर के आवेदक को जमा करने के बाद आपके घरेलू या अन्य स्थान पर बिजली का कनेक्शन करवा दिया जाता है
UPPCL Jhatpat Connection (झटपट कनेक्शन) क्या है ?
झटपट योजना सभी गरीब परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चलाई हैं इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन आसानी से करवा सके इसमें गरीब APL और गरीबी से नीचे जीवन यापन करने वाले BPL के परिवारों के लिए Jhatpat Connection योजना उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के रहने वाले व्यक्ति हैं वे अपने घर पर बिजली का कनेक्शन बिना भाग दौड़ के ले सके आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आपको ऑनलाइन ही आवेदन या जन सेवा केंद्र या अपने स्वयं के मोबाइल फोन या कंप्यूटर से कर सकते हैं इसमें जो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है उन डॉक्यूमेंट को स्कैन करके डाउनलोड करना पड़ता है स्कैन की गई फोटोकॉपी को अगर चाहे तो नजदीकी पावर हाउस पर जाकर के जमा कर सकते हैं और आपका बिजली का कनेक्शन आपके घर पर 5 से 10 दिनों में कनेक्शन हो जाता है
Jhatpat Connection के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब और मध्यम लोगों के लिए बिना भाग दौड़ के अपने स्वयं के घर पर बिजली कनेक्शन के लिए कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े इसलिए सरकार ने झटपट कनेक्शन योजना चालू की है झटपट कनेक्शन के माध्यम से सरकार की तहत गरीब परिवारों को कनेक्शन दिया जाता है। पहले बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सरकारी कार्यालय में जाकर चक्कर काटना पड़ता था लेकिन Jhatpat New Connection योजना चालू होने के पश्चात सभी गरीब परिवारों को आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल जाता है jhatpat connection Yojana 2024 अब लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है झटपट कनेक्शन योजना के तहत APL और BPL परिवारों को आसानी से बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।
UPPCL Jhatpat connection Yojana 2024 के दस्तावेज (Document)
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास से संबंधित प्रमाण पत्र
- BPL श्रेणी या APL श्रेणी का राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- Voter card
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
विद्युत संयोजन का प्रकार : Type of Electrical Connection
Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (BPL कार्ड धारक) | अधिकतम 1 किलोवाट (KW) |
Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल) | 1 से 1000 किलोवाट (KW) |
Commercial व्यावसायिक | 1 से 20 किलोवाट (KW) |
Industrial (औद्योगिक) | 1 से 20 किलोवाट (KW) |
Institutional संस्थागत | 1 से 20 किलोवाट (KW) |
Temporary अस्थायी | 1 से 20 किलोवाट (KW) |
Electric Vehicle Charging इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग | 1 से 20 किलोवाट (KW) |
Jhatpat Connection Online Fees Chart
आप Jhatpat New Connection लेना चाहते हैं। तो आपको विभाग के द्वारा जो भी फीस होती है उसको पे करना पड़ता है अगर आप घरेलू कनेक्शन 1किलो वाट का करवाते हैं तो आपको 50 प्लस जीएसटी एड करके 59 कटवाना पड़ता है अगर आप कमर्शियल करवाते हैं तो आपको नीचे बताएंगे चार्ट में देख सकते हैं इस प्रकार से आपको फीस पे करना पड़ेगा।
- LURN Registration Online Apply – (सम्पूर्ण जानकारी ) यहाँ क्लिक करे
- SBM Yojana Online apply 2024 – (सम्पूर्ण जानकारी ) यहाँ क्लिक करे
- स्टेटस UP Scholarship 2023-24 – (सम्पूर्ण जानकारी ) यहाँ क्लिक करे
Jhatpat New Connection Online कैसे करे ? (UPPCL झटपट कनेक्शन योजना )
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और स्वयं के घर पर बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप इस समय ऑनलाइन आवेदन UPPCL ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से संबंधित नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट से विजिट करना है
- उपभोक्ता कॉर्नर पर आए दूसरे स्टेप (कनेक्शन सेवाएं) के नीचे नया विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करें (झटपट कनेक्शन) पर क्लिक करना है
- इसके बाद दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड नीचे पेज पर देखें for new registration click hare(नए पंजीकरण हेतु क्लिक करें)
- Registration (पंजीकरण) पेज खुल जाएगा
- फिर आवेदक का Name, DOB, Email ID, Mobile No. और कैप्चा डाल करके registration (पंजीकृत करें) पर क्लिक करें।
- आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर ID, Password गया है।
- आपके मोबाइल पर ID, Password जो गया है आवेदक का लॉगिन पेज खुलेगा इस पेज पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड कैप्चा डाल करके Login पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर जो मांगी गई जानकारी है आपको फॉर्म में सही से भरना है।
- चरण-1 आवेदन पत्र
- कनेक्शन टाइप BPL या APL का सिलेक्शन Yas या No जनपद का नाम डिवीजन या खंड जहां से कनेक्शन करवाना है कनेक्शन का प्रकार सलेक्ट करें
- आवेदक का नाम जेंडर में मेल फीमेल, विवाहित की स्थिति, पिता या पति या पत्नी का नाम, माता का नाम मोबाइल नंबर, अल्टरनेट मोबाइल नंबर और व्यवसाय के बारे में लिखें
- फिर पत्राचार का पता मकान नंबर, भवन कॉलोनी, लैंडमार्क, मोहल्ला, जनपद, पिन कोड सारी जानकारी भरे
- इसके बाद स्थाई पता और पत्राचार का पता का पता सेम है तो टिक लगाये अन्य पता है तो पता भरे
- फिर आपको जहां पर कनेक्शन करवाना है उसका फुल एड्रेस डालें
- जिस भी मकान या प्लाट या खेत में कनेक्शन लेना उसे एरिया का क्षेत्रफल उसके बाद निकटतम उप केंद्र का नाम जहां से कनेक्शन होना है उस पावर हाउस का नाम डालें
- संलग्न में अपने डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र आधार कार्ड आईडी अपलोड करें
- इसके बाद एक घोषणा पत्र जनरेट करना है इसमें आपको जैसे:- पंखा कूलर फ्रिज एसी जो चलना है उसको नंबर वाइज से ऐड करें
- इसके बाद नीचे आपको अपेक्षित भर किलोवाट में भरे
- फिर आपको एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा मैं सहमत हूं आई एग्री आपको इस पर टिक लगाकर अगले चरण पर क्लिक करें
- फिर आपका एप्लीकेशन फॉर सबमिट सक्सेसफुल आवेदन पर सफलतापूर्वक जमा किया गया आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा फिर अगले चरण पर जाएं पर क्लिक करें
- चरण 2 स्थल निरीक्षण हेतु तिथि का चयन करें
- तथा प्रक्रिया शुल्क का भुगतान यहां पर करें नीचे आपको पेमेंट करने के लिए गेटवे मिल जाएगा उसमें आपको चयन करना है
- घोषणा पत्र भरकर के नीचे पे भुगतान वाले पर क्लिक करना है
- फिर आपको पेमेंट मेथड आएंगे जिसमें नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, QR कोड या यूपीआई से पेमेंट यहां पर कंप्लीट करेंगे
- पेमेंट कंप्लीट होने के बाद एक आपको रिस्पेक्ट या प्रिंट इनवॉइस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है
- इस प्रकार से आप Jhatpat New Connection में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे फिर आपको 5 से 10 दोनों का इंतजार करना है आपके घर पर नजदीकी पावर हाउस के कर्मचारी आएंगे फिर आपका कनेक्शन जहां पर भी होगा करवाएंगे
दोस्तों इस प्रकार से बताये गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आपका झटपट कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे आवेदन करने के बाद नजदीकी पावर हाउस से आपका घरेलू कनेक्शन या कमर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे तो सफलतापूर्वक आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा स्वीकार होने के बाद आपके घर पर या आपकी दुकान या आपके खेत में कनेक्शन करवा दिया जाता है